बॉलीवुड में जल्द वापसी कर सकती है प्रियंका, बड़े पर्दे पर निभाएंगी अहिल्याबाई होल्कर का किरदार…
Priyanka may make a comeback in Bollywood soon, will play the character of Ahilyabai Holkar on the big screen.
मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही हॉलीवुड चली गई हो लेकिन उनकी एक्टिंग को पसंद करने वाले अभी तक भारत में हैं।लेकिन फैन्स को अब भी उनकी बॉलीवुड फिल्मों में देखने का इंतजार करते रहते हैं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है सुनने में आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा आहिल्याबाई बनकर फैन्स को इंप्रेस कर सकती है एक इंग्लिश इंटरटेनमेंट वेबसाइड में छपी खबरों के मुताबिक राइटर डाययरेक्टर मनोज मुंतशिर जल्द ही रानी अहिल्याबाई होल्कर पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं और इसमें वो देसी गर्ल को कास्ट करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : 80 के दशक के 4 एक्शन स्टार्स एक फिल्म में मचाएंगे ‘गदर’, टूट जाएंगे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड…
मनोज मुंतशिर ने बताया है कि रानी अहिल्याबाई के किरदार के लिए जो आग, पैशन और आत्मविश्वास चाहिए वो प्रियंका में ही है। बताते चलें कि मनोज मुंतशिर बॉलीवुड के जाने-माने लेखक हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज के हिन्दी डायलॉग और सॉन्ग लिखे हैं। मनोज मुंतशिर काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन इस सीरीज ने उन्हें जबरदस्त नाम और शोहरत दी है। बाहुबली सीरीज के बाद मनोज मुंतशिर को साउथ इंडस्ट्री के निर्माता भी पूछने लगे हैं । हालांकि अभी प्रियंका चोपड़ा से इसके बारे में बातचीत नहीं हुई है अगर ये प्रोजेक्ट प्रियंका के पास जाता है जो उनके चाहने वालों को वो फिर दमदार रोल में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

Facebook



