बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग शुरु हो गई है। फिल्म को डायरेक्ट कर रह हैं अली अब्बास जफर और प्रोड्यूस कर रहे हैं सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री।
हालही में सलमान की ‘भारत’ में एक और सदस्य की एंट्री हुई, वो थीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका ‘भारत’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में होंगी! अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में व्यस्त देसी गर्ल ने लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड़ प्रोजेक्ट को साइन किया है।
‘भारत’ में प्रियंका का स्वागत करते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा- ‘भारत’ आपका घर वापसी पर स्वागत करता है प्रियंका, जल्द मिलते हैं…वैसे, हमारी फिल्म हिंदी है।
#Bharat .. welcomes u back home @priyankachopra . See u soon .. By the way humari film Hindi hai 😉 . @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2018
सलमान के इस मजाकिया अंदाज का जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा- यूपी बरेली की हूं जनाब! हमेशा से देसी गर्ल हूं. ‘भारत’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और आप सबसे सेट पर मिलती हूं।
UP Bareilly की पली बड़ी हूँ जनाब…. #DesiGirl forever.
Very happy to be a part of #Bharat and see all of u on set!!@beingsalmankhan @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019 https://t.co/pH5Iz7yy1Q— PRIYANKA (@priyankachopra) April 18, 2018
आपको बता दें कि सलमान और देसी गर्ल पूरे 10 साल बाद एक सात सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे! ये फिल्म 2019 ईज के मौके पर रिलीज होगी, ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने प्रियंका का स्वागत करते हुए लिखा कि “स्वागत है आपका प्रियंका. ‘भारत’ की मिट्टी और हवा को आपका इंतजार है! भारत 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
Swagat hai aapka @priyankachopra #Bharat ki mitti aur hawa ko apka intezaar hai 😉 pic.twitter.com/EZ5BRuc0xh
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 18, 2018