राघव चड्ढा ने परिणीति को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा कुछ ऐसा की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Raghav-Parineeti : परीणीति चोपड़ा की हाल ही में आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ दिल्ली में सगाई हुई थी। कपल की यह सगाई काफी ग्रैंड लेवल

राघव चड्ढा ने परिणीति को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा कुछ ऐसा की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Raghav-Parineeti

Modified Date: May 24, 2023 / 01:21 pm IST
Published Date: May 24, 2023 1:21 pm IST

मुंबई : Raghav-Parineeti : परीणीति चोपड़ा की हाल ही में आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ दिल्ली में सगाई हुई थी। कपल की यह सगाई काफी ग्रैंड लेवल पर हुई थी। इसमें नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हुए थे। सगाई के कुछ दिनों बाद परीणिति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की की। वहीं, राघव ने भी इसी दौरान अपनी मंगेतर परीणीति के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर किया है। इस नोट में उन्होंने बताया कि कैसे परीणीति ने उनकी जिंदगी बदल दी। राघव की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : RBI के गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- ‘2000 के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के होगी पूरी’ 

राघव चड्ढा ने पोस्ट में लिखी यह बात

Raghav-Parineeti :  राघव चड्ढा ने अपने प्यारे से नोट में परीणीति चोपड़ा को लेकर बहुत बड़ी बात कहीं। तस्वीरों शेयर करते हुए राघव ने लिखा- और एक दिन, इस खूबसूरत लड़की ने मेरी लाइफ में एंट्री की, इसने मुस्कान, हंसी और चमक का एक रंगीन डैश जोड़कर इसे रोशन कर दिया, जिसका कोमल, आश्वस्त करने वाला प्यार समर्थन का वादा करता है। कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी सगाई एक ऐसा खुशी का मौका थी, जहां खुशी के आंसू, हंसी और मस्ती के साथ नाच ने हमारे प्रियजनों को और भी करीब ले आई, बिल्कुल पंजाबी तरीके से।

 ⁠

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना के तहत पूरा हो रहा ‘अपना घर’ का सपना, हितग्राहियों को ​बांटे जा रहे अनुज्ञा प्रमाण पत्र 

राघव ने शेयर की सगाई की फोटोज

Raghav-Parineeti :  राघव चड्ढा ने जो फोटोज शेयर की है उसमें परिणीति और राघव अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से घिरे हुए जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में परिणीति भावुक हो रही हैं और राघव उनके आंसू पोंछ रहे हैं, जबकि आखिरी फोटो में परिणीति उत्साहित दिख रही हैं। एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा को भी दिखाया गया है, जो सगाई के लिए भारत आई थीं, उन्होंने रिवाज के हिसाब से राघव के माथे पर टीका लगाया था।

यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया जातिवाद का मतलब, कहा- ऐसा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में होगा 

परिणीति के भाई ने राघव की पोस्ट पर किया कमेंट्स

Raghav-Parineeti :  परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने राघव चड्ढा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- सुपर दोस्त। एक ने लिखा- राजनीति से परिणीति तक। एक अन्य ने लिखा- कुछ भी कहो जोड़ी तो मस्त है। एक अन्य ने परिणीति को “भाभी” कहते हुए लिखा-बधाई हो @राघवचड्ढा88 भाई और परिणीति भाभी। एक फैन ने मजाकियां अंदाज में लिखा- आप दोनों की जोड़ी अच्छी है। एक ने लिखा- मैम के इमोशन्स देख कर लग रहा है कि शायद आपको बहुत ज्यादा प्यार करती हैं। बधाई हो और भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.