रजनीकांत के Kaavaalaa गाने ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, तमन्ना भाटिया के डांस ने लोगों को बनाया दीवाना…
Rajinikanth's Kaavaalaa song created tahalka in social media : रजनीकांत के Kaavaalaa गाने ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, तमन्ना भाटिया
मुंबई । रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जेलर एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तमिल के साथ हिंदी और तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा। पैन इंडिया लेवल पर इस फिल्म का क्लैश सनी देओल की गदर 2 और अक्षय के OMG 2 के साथ होने वाला है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है।
यह भी पढ़े ; सफर और फिर टमाटर.. महंगाई के बीच ऑटो वाले ने सामने रखा ऐसा स्कीम की सब है हैरान, टमाटर जो कराये वो कम..
इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविंचंद्र ने दिया है। फिल्म का पहला गाना Kaavaalaa सोशल मीडिया में भयंकर वायरल हो रहा है। 12 दिनों के भीतर इस गाने को 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पूरे गाने में वैसे तो रजनीकांत और तमन्ना भाटिया दोनों है लेकिन एक्ट्रेस तमन्ना अपने डांस मूव्स से पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध ने मिलकर गाया है।
Yeppa yeppappa!💥 Terrific aana 10M real time views for #Kaavaalaa in less than 24 hours🧡
▶ https://t.co/kTvHR9uBV5 @rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @tamannaahspeaks @Arunrajakamaraj @shilparao11 @AlwaysJani #Jailer pic.twitter.com/Ix2HUqjP03
— Sun Pictures (@sunpictures) July 7, 2023

Facebook



