Rajpal Yadav father passed away: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता, इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
Rajpal Yadav father passed away: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता, इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
Rajpal Yadav's father passed away | Photo Credit: Instagram
मुंबई: Rajpal Yadav father passed away बॉलीवुड इंडस्ट्रीस से एक दुख की खबर सामने आई है। दरअसल, मशहूर अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि नौरंग यादव पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान आज नौरंग यादव ने अंतिम सांस ली।
थाईलैंड से दिल्ली लौटने का निर्णय
सूत्रों के मुताबिक, अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजपाल यादव ने थाईलैंड से तुरंत दिल्ली लौटने का निर्णय लिया था। हालांकि, वे अपने पिता का आखिरी वक्त नहीं देख सके, जिससे अभिनेता और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले है राजपाल यादव
राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में ही होगा।
कुछ दिन पहले ही मिली थी जान से मरने की धमकी
आपको बता दें कि हाल ही में, राजपाल यादव और उनके साथी कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिली थी। राजपाल के अलावा सुगंधा मिश्रा, रेमो डिसूजा, और कपिल शर्मा को भी पाकिस्तान से धमकी भरा मेल मिला था। यह धमकी बेशक एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, खासकर क्योंकि मेल के अंत में ‘बिष्णु’ का नाम लिखा था, जिसे लेकर लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लिया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

Facebook



