मुंबईः Rakhi Sawant Breakup to Adil Durrani अपने बेबाक अंदाज और ड्रामे को लेकर राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में राखी और उनके बॉयफ्रेंड आदिल का एक गाना रीलिज हुआ है, जिसका नाम है,’तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं।। इस गाने में आदिल और राखी साथ-साथ नजर आए हैं। हाल ही में राखी अपने बायफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां वो काफी उदास दिखीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि वो अपने गाने के प्रमोशन के लिए दुबई जा रही हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने आदिल से अलग होने की बात भी कह दी।
Read More: सरकारी नौकरी: AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी
Rakhi Sawant Breakup to Adil Durrani मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो मुंबई का है, जिसमें राखी मीडिया से कह रही हैं,” जिंदगी में इंतजार ही है। आदिल को कुछ करना था लाइफ में, अब उन्होंने बॉलीवुड में अपना पैर जमा लिया, मेरा काम खत्म।” ये वीडियो इस्ंटाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर तमाम लोगों ने राखी और आदिल के रिश्ते के खत्म होने की बात कही है।
Read More: सामने आया बाबा महाकाल के दरबार का भव्य नजारा, देखें कॉरिडोर के अंदर की ताजा तस्वीरें
बता दें कि इससे पहले राखी और आदिल का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें आदिल राखी संग शादी को लेकर बात कर रहे थे। हमने अकसर राखी को शादी के बारे में बात करते देखा गया है। लेकिन आदिल से शादी को लेकर राखी परेशान नजर आती है। आदिल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि शादी का मतलब यही होता है कि हम साथ रहे, उठे-बैठे और साथ में खाएं। ये तो हम कर ही रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो राखी से शादी करना चाहते हैं लेकिन इतनी जल्दी नहीं। आदिल ने राखी के पूर्व पति रितेश का जिक्र करते हुए कहा,”छह महीने के प्यार में की थी न इसने शादी। क्या हुआ।” इसपर राखी बोलीं-‘प्यार नहीं था।’
ज्ञात हो कि राखी, आदिल से शादी करना चाहती हैं और उनके लिए राखी ने अपना पहनावा तक बदल दिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बिगबॉस के घर में आदिल से निकाह रचाने की इच्छा भी जाहिर की थी। टेलीचक्कर से बात करते हुए राखी ने कहा कि वो जानती है क सलमान, आदिल के घरवालों को शादी के लिए मना लेंगे। वो चाहती हैं कि बिग बॉस और सलमान के आशीर्वाद से उनकी शादी बिग बॉस के घर में हो।