मुंबईः Rakhi Sawant Confirms Divorce with Adil बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। लगतार वो अपने अजीबोगरीब ड्रामा को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने रोजा रखने का वीडियो सामने आया था। लेकिन इस बीच राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी से तलाक लेने की बात कह दी है। बता दें कि राखी सावंत और आदिल की मैरिड लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं है, दोनों के बीच शादी के दूसरे ही दिन से खटपट चल रही है। अब देखना होगा कि राखी सावंत का तलाक लेने का फैसला सच है या नया कोई ड्रामा।
Rakhi Sawant Confirms Divorce with Adil दरअसल बीती शाम राखी सावंत जिम के बाहर नजर आईं तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया। पैप्स को देख राखी सावंत भी रुक गईं और खूब बातचीत करने लगीं। बातचीत के दौरान राखी सावंत ने बताया कि वो लखनऊ जा रही हैं क्योंकि वहां पर वो एक वेब सीरीज का शूट करेंगी। बातचीत में राखी ने उत्तर प्रदेश सरकार से सिक्योरिटी और सब्सिडी भी मांगी। राखी कहती हैं कि वो बहुत श्खबसूरतश् हैं और उन्हें सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी।
Read More: केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठी सीएम ममता बनर्जी, इस मुद्दे को लेकर खोला मोर्चा
बातचीत के दौरान एक पैपराजी, राखी से पूछ लेता है कि आपकी खुशी का राज क्या है? इस पर एक्ट्रेस कहती है- मेरी खुशी का राज? मेरा डिवोर्स होने वाला है। हम अभी आजाद हो चुके हैं। हम अब आजाद होना चाहते हैं, उसे जिसके साथ शादी करनी है कर लेने दो। मुझे इन सब से बाहर निकलना है और आजाद रहना है। राखी सावंत के बदले तेवर देखकर एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का बुरा हाल, फैंस बोले…
16 hours agoप्रभास की आदिपुरुष रिलीज के लिए तैयार, रावण के लुक…
16 hours agoसंकट में सलमान की टाइगर 3 ! क्या रिलीज से…
17 hours agoओटीटी में धमाल मचाने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो…
18 hours ago