रणवीर सिंह के न्यूड फोटोज पर राखी सावंत ने दिया मजेदार रिएक्शन, बोलीं- मजबूरी थी क्योंकि उसके कपड़े…
Rakhi Sawant gave a funny reaction on Ranveer Singh's nude photos, said - it was a compulsion because his clothes ...
Happy birthday rakhi sawant
Ranveer Singh’s nude photos: मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए है हाल ही में रणवीर ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में ज़ोरो से वायरल हो रही है अभिनेता की इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान है। बॉलीवुड के हैंडसम हल्क कहे जाने वाले रणवीर सिंह को अपनी इन फोटोज को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल होना पड़ रहा है फैंस रणवीर के इस फोटोशूट को लेकर जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़े:‘आज की फिल्मों में अश्लीलता….’ कई रेप सीन करने वाले रंजित ने आखिर क्यों कही ये बात?
रणवीर के सपोर्ट में आई राखी सावंत
Rakhi Sawant funny reaction on Ranveer Singh’s nude photos ; रणवीर के इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद से फैंस लगातार एक्टर को ट्रोल कर रहे है ऐसे में अभिनेत्री राखी सावंत एक्टर के सपोर्ट में सामने आई वायरल फोटोज के बारे में जवाब देते एक्ट्रेस कहती हैं, “तुम लोगों को नंगा लगता है, तुम्हारी आंखें नंगी हैं। रणवीर मेरा दोस्त है कोई भी उनका मज़ाक नही उड़ायेगा वही रणवीर के इस वायरल फोटोशूट के बारे में आगे राखी कहती है कि एक्चुअली रणवीर जो है नहाने गए थे जिसके बाद दो बन्दर उनके कपडे लेकर भाग गए ।जिसकी वजह से रणवीर को ऐसे ही बिना कपड़ो के रहना पड़ा। राखी के इस तरह से जवाब देने का तरीका लोगो को खूब पसंद आ रहा है आपको बता दें कि यह सारी बाते राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं जहां अभिनेत्री को मुंबई में उनके बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया इन दिनों राखी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी मैसूर के बिजनेसमैन आदिल खान को इन दिनों डेट कर रही हैं।

Facebook



