Rakhi sawant : मेरे और वो के बीच में कोई आया तो खैर नहीं… ब्रेकअप की खबरों पर आगबबूला हुई ये एक्ट्रेस

Rakhi Sawant gets furious over breakup news: शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उनका ये झगड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन अब इन दोनों के झगड़े के बीच ही राखी सावंत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Rakhi Sawant gets furious over breakup news

मुंबई। Rakhi Sawant gets furious over breakup news: शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उनका ये झगड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन अब इन दोनों के झगड़े के बीच ही राखी सावंत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, राखी ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई थीं. वहां उन्होंने सीनियर पुलिस से आदिल के खिलाफ किए गए केस पर बातचीत की, लेकिन पुलिस स्टेशन से हैरान करने वाली बात सामने आई है।

रोजाना चाटती हूं ये चीज…..! 101 साल की महिला ने खोला अपनी लंबी उम्र का गहरा राज

राखी सावंत हुई आगबबूला

Rakhi Sawant gets furious over breakup news:  दरअसल, शर्लिन ने राखी सावंत पर आरोप लगाया है कि राखी और वकील फाल्गुनी ने मीडिया के सामने उन्हें काफी बुरा भला कहा है। इतना ही नहीं शर्लिन का कहना है कि उन्होंने उनके लिए गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया है जो वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। उनका कहना है कि राखी ने उनका अश्लील वीडियो भी दिखाया था, फिर खबरें आने लगी कि मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के अंतर्गत दोनों के खिलाफ केस भी फाइल कर लिया था। अब राखी को लेकर ऐसी चर्चा की जा रही है कि उन्होंने आदिल के खिलाफ केस किया है।

‘मुझे छूने को बेचैन हो जाते थे दूल्हे..’ वेडिंग प्लानर से एडल्ट मॉडल बनी इस महिला की कहानी कर देगी हैरान

आदिल और मेरा दो हंसों का जोड़ा – राखी

Rakhi Sawant gets furious over breakup news:  ये खबर सुनते ही  राखी सावंत का गुस्सा फूटा है। हाल ही में सामने आई वीडियो में राखी ने गुस्से में काफी कुछ कहा है। अपनी वीडियो मैं राखी कहती हैं, कि मैं सबको चेतावनी देना चाहती हूं कि मेरे और आदिल के बीच में कोई आया तो मैं छोडूंगी नहीं। अभी मैं ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आई थी, लेकिन वहां बोला गया कि ऐसा कोई केस ही फाइल नहीं किया गया कि आपने आदिल के खिलाफ कोई केस फाइल की है। लोग मेरे और आदिल के खिलाफ झूठी खबरें छाप रहे हैं कि मैंने आदिल के खिलाफ कोई केस किया है। मुझे नहीं पता लोगों को क्या अच्छा लग रहा है, झूठ ही छापा जा रहा है। मैंने एफआईआर किया है, लेकिन शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ ना कि आदिल के खिलाफ। आदिल और मेरा दो हंसों का जोड़ा है। ईश्वर ने जिस जोड़े को बनाया कोई भी हमारे बीच में आया मैं उसे छोडूंगी नहीं।

और भी है बड़ी खबरें…