Rakhi Sawant का असली नाम क्या है? क्या आप जानते हैं…जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े दर्दनाक सच
राखी कभी अपने रिलेशनशीप को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी अपने कंट्रोवर्सियल वीडियो को लेकर! Rakhi Sawant Husband
मुंबई: Rakhi Sawant Husband बॉलीवुड की ड्राम क्वीन यानि राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। राखी कभी अपने रिलेशनशीप को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी अपने कंट्रोवर्सियल वीडियो को लेकर। कई बार राखी सांवत अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही है। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी को तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि राखी सावंत का असली नाम क्या है? तो चलिए आपको बताते हैं कि राखी सावंत का असली नाम क्या है? और उनकी जिंदगी से जुड़े बड़े सच क्या हैं?
Rakhi Sawant Husband राखी ने बताया था कि उनका असली नाम नीरू भेड़ा है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने बताया था कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। राखी बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वैसे तो राखी की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है, लेकिन उनके बचपन की कड़वी यादों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। राखी ने खुद बचपन की कड़वी यादों का खुलासा एक शो में किया था।
Read More: ब्लैक साड़ी में भूमि ने बांधा समा, रिवीलिंग ब्लाउज देख हर कोई आंहे भरता रहा…
How many husbands did Rakhi Sawant have?
राखी ने अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी मां अस्पताल में आया का काम करती थीं और पिता मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल के तौर पर वर्किंग थे। उनके परिवार के लिए गुजारा कर पाना बहुत मुश्किल होता था।
Why Rakhi Sawant is famous?
राखी और उनके परिवार के पास खाना तक नहीं होता था खाने के लिए। कभी -कभी तो वो लोग खाली पेट ही सो जाया करते थे। वहीं कभी-कभी पड़ोसियों का बचा हुआ खाना खाकर अपना गुजारा बसर करते थे।
Does Rakhi Sawant have a child?
बचपन से ही राखी सावंत को एक्टिंग करने और डांस करने का बहुत ज्यादा शौक था। लेकिन राखी जब भी डांस किया करती थीं तो उनके मामा उनकी पिटाई करते थे। राखी बताती हैं कि उनके परिवार की लड़कियों को डांस करने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में जब वो डांस करती थीं उन्हें मामा मारा करते थे।
How old is Rakhi Sawant?
राखी ने बताया कि वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता उनकी शादी करवाना चाहते थे। ऐसे में वो अपने घर से भाग गईं। राखी जब घर से भागी थीं तो उन्होंने अपने पैरेंट्स के रखे पैसे चुरा लिए थें।
राखी घर से भागीं तो उनके परिवार वालों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया। ड्रामा क्वीन जब इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था और न ये जानती थीं कि फोटोशूट क्या और कैसे होता है। राखी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

Facebook



