राखी सावंत की ड्रामा भरी जिंदगी पर आधारित गाना हुआ रिलीज, देखें लव, सेक्स और धोखे की पूरी कहानी

New Song of Rakhi Sawant Jhootha : अब इस पूरी जर्नी को दिखाता हुआ झूठा गाना रिलीज हुआ है, जिसमें राखी परफॉर्मेंस दे रही हैं।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 05:10 PM IST

New Song of Rakhi Sawant

मुंबई : New Song of Rakhi Sawant Jhootha : राखी सावंत की लव लाइफ लाइफ हमेशा ही विवादों में घिरी रही है। बीते महीने राखी की शादी की खबरें आना और फिर आदिल खान दुर्रानी का शादी से इंकार करना और फिर जेल जाना।

यह भी पढ़ें : Best Recharge Plans : रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता रिचार्ज, कम पैसों में मिलेगा शानदार प्लान 

New Song of Rakhi Sawant Jhootha : अब इस पूरी जर्नी को दिखाता हुआ झूठा गाना रिलीज हुआ है, जिसमें राखी परफॉर्मेंस दे रही हैं। गाने में दिखाया गया है कि एक लड़के को राखी से प्यार हो जाता है और वह उसे प्रपोज करता है और राखी की मां की मौत के बाद से सब कुछ बदल जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें