Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने मीडिया के सामने खोली आदिल की पोल, बताया ‘भेड़िया’ है, कहा- ‘मुझसे चिपक कर…’
Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने मीडिया के सामने खोली आदिल की पोल, बताया 'भेड़िया' है, कहा- 'मुझसे चिपक कर...' : Rakhi Sawant said adil is Wolf, Sticking to me and did such work
Rakhi Sawant gets furious over breakup news
मुंबई। Rakhi Sawant Latest Video : अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली राखी सावंत का एक बार फिर नया वीडियो वायरल हो रहा है। इन दिनों राखी सावंत का उनके बॉयफ्रेंड आदिल के साथ बहुत सारे वीडियोस वायरल हो रहे हैं। राखी सावंत एक ऐसी एक्ट्रेस है को लोगों का अटेंशन पाने के लिए बीच सड़क पर अजीब हरकतें करने लगती हैं। कई बार राखी की इन हरकतों की वजह से बॉयफ्रेंड आदिल को भी शर्मिंदा होना पड़ता है।
सरेआम कह देती हैं ऐसी बातें
राखी सावंत जहां भी कैमरा देखती है अजीब हरकतें करना शुरू कर देती है। कभी अजीबोगरीब तरह से नाचने गाने लगती हैं तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोजी फोटोज खिंचवाने लगती है। हाल ही में राखी का के नया वीडियो सामने आया है। राखी सावंत ने इस वीडियो में बॉयफ्रेंड आदिल को कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान रह गए। राखी सावंत सरेआम मीडिया के सामने कई बार बॉयफ्रेंड को लेकर ऐसी बातें बोल देती हैं कि दर्शक भी शर्मा जाएं।
Read More : 40 हजार पेंशनरों की अटक गई 170 करोड़ रु. की पेंशन, नाराज पेंशनर्स ने उठाया बड़ा कदम
अंदर से भेड़िया है
दरअसल, हाल ही में सामने आए इस वीडियो में राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल को ‘भेड़िया’ बता दिया। पैपराजी ने राखी सावंत से आदिल के बारे में पूछा गया तो वो कहने लगीं कि वो बहुत बड़ा भेड़िया है। आगे राखी कहती हैं कि ‘जब भी हमेशा पास होता है तो मुझसे चिपक कर खड़ा रहता है। अभी पास नहीं है तो आज बोल लेती हूं। वो शक्ल से जितना मासूम लगता है, वो है नहीं। वो अंदर से भेड़िया है भेड़िया। बिलकुल इनोसेंट नहीं है आदिल। मैं चाहती हूं कि ये जो साला आदिल वो एक बार बिग बॉस के अंदर जाए। वो जो इतना मासूम तेहरा दिखता है ना उसके पीछे वो भेड़िया है भेड़िया। दुनिया को पता चलेगा कि कितना बड़ा भेड़िया हो वो। एक बार अंदर गया ना वो, फिर पता चलेगा उसे आटे-दाल का भाव।’
Read More : नहीं खुला स्टेडियम का दरवाजा, मची चीख-पुकार, 125 लोगों की दर्दनाक मौत
View this post on Instagram

Facebook



