Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Photos: रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Photos: रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Photos
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Photos: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ। अभिनेता जैकी भगनानी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ शादी की।अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पहले आनंद कारज रीति-रिवाज से शादी की। फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया।
Read More: Sunny Leone Sexy Video: पिंक ड्रेस में बॉलीवुड की बेबी डॉल ने दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो देख होश खो बैठे फैंस
शादी में था खास इंतजाम
बता दें कि अभिनेत्री रकुल और जैकी ने गोवा में इको-फ्रेंडली शादी की। उन्होंने मेहमानों को डिजिटल इन्विटेशन भेजा, ताकि कागज की बर्बादी ना हो। शादी में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया। इसके अलावा मेहमानों के खाने का भी ध्यान रखा। उन्होंने मेहमानों के लिए ग्लूटन फ्री और शुगर फ्री खाना रखा।
Read more: Neha Malik Hot Look: वन साइड ऑफ शोल्डर गाउन में भोजपुरी की हसीना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
रकुल के कैफ्शन ने जीता फैंस का दिल
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Photos: अभिनेत्री रकुल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘ये आज और हमेशा के लिए मेरे हैं। ❤️ 21-02-2024 हैशटैग अब दोनों भगना-नी।’ रकुल की पोस्ट पर कमेंट कर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, आथिया शेट्टी, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, सामंथा रुथ प्रभु, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सारे सेलेब्स रकुल और जैकी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



