Bhojpuri Vedio : आधी रात को रानी चटर्जी के बेडरूम में घुसे यश कुमार, फिर किया लिप टू लिप Kiss, नजारा देख आपके भी तन-बदन में लग जाएगी आग

Rani chatterjee-yash kumar sexy bhojpuri video: इच्‍छाधारी नाग का रूप धरकर यश कुमार वहां आते हैं और रोमांस शुरू हो जाता है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 12:17 PM IST

Rani chatterjee-yash kumar sexy bhojpuri video: भोजपुरी सिनेमा की ‘क्‍वीन’ रानी चटर्जी लाजवाब हैं। फिर बात चाहे एक्‍शन की हो या रोमांस की, वह पर्दे पर जादू चलाती हैं। रानी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में दी हैं।  एक गाना है ’12 बजे रात के’, जिसमें रानी चटर्जी और यश कुमार का रोमांस देखने लायक है।फिल्‍म के सीक्‍वेंस में यश कुमार जेल की सलाखों में बंद नजर आते हैं, जबकि रानी चटर्जी बेडरूम में आधी रात को प्‍यार में तड़प रही हैं। तभी इच्‍छाधारी नाग का रूप धरकर यश कुमार वहां आते हैं और रोमांस शुरू हो जाता है।