Ranveer Singh Visits Golden Temple: गोल्डन टेम्पल पहुंचे रणवीर सिंह, लिया आशीर्वाद, निर्देशक आदित्य धर भी रहे मौजूद
Ranveer Singh Visits Golden Temple
अमृतसर : Ranveer Singh Visits Golden Temple: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में निर्देशक आदित्य धर के साथ काम करेंगे। रणवीर ने इस खास प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) में आशीर्वाद लिया। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वर्ण मंदिर की यात्रा की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। तस्वीरों में उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है।
Ranveer Singh Visits Golden Temple: यह नया प्रोजेक्ट रणवीर सिंह और आदित्य धर की पहली कोलैबोरेशन होगी, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है। आदित्य धर, जिन्हें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी हिट फिल्म के लिए जाना जाता है, इस प्रोजेक्ट को लेकर क्या नया लेकर आएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
View this post on Instagram

Facebook



