Mysaa First Look/Image Credit:@rashmika_mandanna
Mysaa First Look Out: साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी सादगी से फैंस को दिवाना बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Mysaa’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने रश्मिका मंदाना फिल्म ‘Mysaa’ का पहला लुक शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में रश्मिका पूरी तरह से एक नए और हिंसक अवतार में नजर आ रही हैं।
रश्मिका का खूंखार लुक
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, रश्मिका का लुक पूरी तरह खूंखार नजर आ रहा है। उनकी आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में भारी हथियार है। ये लुक देख फैंस के होश ही उड़ गए हैं। वहीं, अब फैंस उनके इस लुक को देखकर फिल्म की रिलीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका का खूंखार लुक देख उनकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
मैं हमेशा कुछ नया देने की कोशिश करती हूं – रश्मिका
बता दें कि, फिल्म ‘Mysaa’ का निर्देशन रविंद्र पुल्लेकर रहे हैं और इसे Unformula Films प्रोड्यूस कर रहा है। रश्मिका ने पोस्ट में लिखा, “मैं हमेशा कुछ नया देने की कोशिश करती हूं… कुछ अलग, कुछ रोमांचक… और यह वैसा ही है।” रश्मिका ने कहा कि यह किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया, और यह दुनिया उनके लिए पूरी तरह नई है – “यह क्रूर है, तीव्र है और बेहद रॉ है।” फिलहाल फिल्म Mysaa के रिलीज और अन्य किरदारों को लेकर कोई जानकारी सामन नहीं आई है।