The Raja Saab Teaser Out/Image Credit: actorprabhas
The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि, फैंस उनकी इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। मारुति के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का नए पोस्टर के साथ ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं फिल्म का टीज़र 16 जून को सुबह 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।
इस पोस्टर में प्रभास एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में आग, एक महल का सेटअप और उनके एक्सप्रेशन फिल्म के एक्शन और इंटेंस ड्रामा की झलक दे रहे हैं। टीज़र से पहले ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बता दें कि, फिल्म का निर्माण People Media Factory के बैनर तले हुआ है। ‘द राजा साहब’ का निर्देशन जाने-माने तेलुगू फिल्ममेकर मरुथी कर रहे हैं जिन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर दर्शकों का दिल जीता है।
मालूम हो कि, निर्माताओं ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर ‘द राजा साहब’ का मोशन पोस्टर जारी किया था। दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे ‘हैप्पी बर्थडे’ गाने से हुई थी। इसके बाद जंगल में घूमता हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है, जो एक पुराने महल में ले जाता है। इसी दौरान साउथ सुपरस्टार प्रभास का फस्ट लुक दिखाई देता है।