अक्षय कुमार और रजनीकांत मोस्ट वेटिड फिल्म ‘2.0’ का टीजर रिलीज, दिखेगा हाई लेवल एक्शन
अक्षय कुमार और रजनीकांत मोस्ट वेटिड फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज, दिखेगा हाई लेवल एक्शन
मुंबई। बेसब्री से इंतजार हो रहा अक्षय कुमार और रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘2.0’ का आज टीजर रिलीज हो गया है। वैसे समय समय पर फिल्म के कई पोस्टर जारी किए गए थे, जिनसे फिल्म के एक्शन का अंदाजा लग ही गया था, लेकिन आज टीजर रिलीज होने के बाद ये साफ हो गया कि फिल्म में एक्शन जोरदार दिखने वाला है। बता दें कि ‘2.o’ रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है। इस फिल्म में एक बार फिर से ‘रोबोट’ के ‘चिट्टी’ को जबरदस्त एक्शन मोड में देखने के अपनी कमर कस लीजिए।
पढ़ें-कैदी के हमले से घायल हवलदार की मौत, थाने में दो पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने किया था हमला
अक्षय कुमार 2.o में एक खतरनाक विलेन के किरदार में दिखने वाले हैं, अक्की 2.0 में डॉक्टर रिचर्ड का रोल निभाते दिखाई देंगे। वहीं, रजनीकांत एक बार फिर रोबॉच चिट्टी और साइंटिस्ट वसीकरण के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 2.o लंबे समय से दर्शनों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है, जिसका बजट पहले 400 करोड़ रु. था, बाद में इसे बढ़ाकर 500 करोड़ किया गया।
पढ़ें-सर्जिकल स्ट्राइक का सीक्रेट, तेंदुए का मल और पेशाब साथ ले गए थे कमांडो
अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि ‘2.0’ दुनियाभर के 3 हज़ार से ज्यादा तकनीशियन की कड़ी मेहनत का नतीजा है। फिल्म 3D में भी होगी, मजेदार बात ये है कि फिल्म को 3D के लेटेस्ट कैमरों से शूट किया गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



