रॉकेट्री हुई फुस्स, आर माधवन को तगड़ा झटका, कमाई देखकर मेकर्स फिल्म बनाना छोड़े दे
रॉकेट्री हुई फुस्स, आर माधवन को तगड़ा झटका, कमाई देखकर मेकर्स : Rocketry fell, a big blow to R Madhavan, seeing the earnings
मुंबई । आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट बॉक्स ऑफिस पर ट्रबल कर रही हैं। इस माधवन का दुर्भाग्य की कहा जाए कि उनकी फिल्म का कलेक्शन ठीक नहीं आ रहा हैं। फिल्म को हर तरफ से पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है लेकिन कलेक्शन निराश जनक आ रहा हैं। मलयाली और तेलुगु भाषा में तो ये फिल्म बुरी तरह पिट गई।
तमिल और हिंदी भाषा में ये फिल्म ठीक ठाक बिजनेस कर रही हैं। अब तक रॉकेट्री की कुल कमाई 16 से 17 करोड़ के आस पास की कमाई की। जो कि बजट और माधवन की परफ़ॉमेंस के हिसाब से ना के बराबर हैं।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



