SHAHID KAPOOR और KRITI SANON की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, समंदर किनारे एक दूसरे को कर रहे Kiss…

SHAHID KAPOOR और KRITI SANON की रोमांटिक तस्वीरें वायरल :Romantic pictures of SHAHID KAPOOR and KRITI SANON go viral

SHAHID KAPOOR और KRITI SANON की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, समंदर किनारे एक दूसरे को कर रहे Kiss…

SHAHID KAPOOR और KRITI SANON की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, समंदर किनारे एक दूसरे को कर रहे Kiss...

Modified Date: April 8, 2023 / 12:49 pm IST
Published Date: April 8, 2023 12:49 pm IST

मुंबई । शाहिद कपूर फिर से एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले है। अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। शाहिद कपूर की इस फिल्म में एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। शाहिद और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है। दोनों की फ्रेश जोड़ी फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी होने वाली है।

यह भी पढ़े  :  गलत तरीके से छूते हैं…गले में हाथ डालकर कहते हैं आओ सेल्फी लेते हैं’ शिक्षिका ने किया प्रधानाध्यापक की करतूतों का खुलासा

मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है। उसमें शाहिद कपूर एक स्टाइलिस बाइक में बैठे हुए कृति सैनन को किस कर रहे है। शाहिद और कृति दोनों स्टाइलिश कपड़े पहने हुए नजर आ रहे है। ऐसे में फिल्म की कहानी आधुनिक लव स्टोरी के ईर्ध गिर्ध होने वाली है। इस फिल्म को Amit Joshi और Aradhana Sah मिलकर डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म इसी साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी।

 ⁠

यह भी पढ़े  :  500 रुपए में सिलेंडर, 300 रुपए यूनिट बिजली के साथ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार…! 


लेखक के बारे में