सैफ अली खान ने अपने बेटे जेह के साथ किया योग, दोनों इस आसन पर आए नजर…
Saif Ali Khan does yoga with his son Jeh: सैफ अली खान ने भी अपने बेटे के साथ जेह के साथ योग किया है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Saif Ali Khan does yoga with his son Jeh
Saif Ali Khan does yoga with his son Jeh : नई दिल्ली। पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से आज योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दें, 27 सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में पूरे विश्व से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था।
Saif Ali Khan does yoga with his son Jeh : वहीं, इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। इसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। वहीं दिल्ली में भी तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया।
सैफ अली खान ने अपने बेटे के साथ किया योग
Saif Ali Khan does yoga with his son Jeh : देश के राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड कलाकारों ने भी योग दिवस के मौके पर योग कर दुनिया को संदेश दिया है। कई कलाकारों ने योग करते हुए वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इसी बीच सैफ अली खान ने भी अपने बेटे के साथ जेह के साथ योग किया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Saif Ali Khan’s yoga session is loaded with son Jeh’s cuteness
Read @ANI Story | https://t.co/lxW0Sf93az#SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan #YogaDay #Yoga #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/MJneLU9OgA
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023

Facebook



