सलमान के पिता सलीम खान हालिया रिलीज टाइगर जिंदा है में सलमान के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हो गए हैं.सलमान खान की टाइगर जिंदा है को देशभर से ढेर सारी प्रशंसा मिल रही है लेकिन अनुभवी पटकथा लेखक सलीम खान द्वारा मिली प्रशंसा ने सलमान का दिल छू लिया है.
Salman Khan Made His Dad Salim Khan Emotional With His #TigerZindaHai Performance.
Full Story https://t.co/ryWVavgzrB pic.twitter.com/EBa8q5vciH— Salman Khan (@Rajibsingha_) January 2, 2018
ऐसा कहा जाता है कि हालांकि हम कितने भी सफल हो जाए, हमें हमेशा हमारे माता-पिता की ज़रूरत होती है और यह हमारे बॉलीवुड सुपरस्टार पर भी लागू होता है। सलमान आज भले ही सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर कलाकारों में से एक है लेकिन सलीम खान द्वारा की गयी प्रशंसा आज भी अभिनेता के दिल को छू जाती है।जब सुपरस्टार को इसके बारे में पता चला, तो वह बहुत खुश गए कि उनके पिता को उनका काम पसंद आया. सलीम खान के साथ अपनी अगली मुलाकात में सलमान विस्तार से अपनी फिल्म और प्रदर्शन पर चर्चा करने की इच्छा रखते है.
ये भी पढ़े – सलमान ने की ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू आया नया लुक सामने
अभिनेता हमेशा अपने पिता द्वारा दी गयी बहुमूल्य सलाह की कदर करते है, यहाँ तक कि स्क्रिप्ट का चयन करते वक़्त भी सलीम हमेशा अपनी ईमानदार राय सलमान के सामने व्यक्त करते हैं.सलमान की फिल्म घरेलू बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म अभी तक 250 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं.सलमान खान अब जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर “रेस 3” में नज़र आएंगे।
ये भी पढ़े – सलमान का क्या है फिटनेस मंत्र
सलमान खान के अलावा फ़िल्म में जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह भी दिखाई देंगी।रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2018 की ईद पर रिलीज होगी।