रुला देगी सलमान और मृणाल की लव स्टोरी, क्या आपने सुना…

रुला देगी सलमान और मृणाल की लव स्टोरी, क्या आपने सुना : Salman and Mrinal's love story will make you cry,salman openly romance mrunal

रुला देगी सलमान और मृणाल की लव स्टोरी, क्या आपने सुना…
Modified Date: December 4, 2022 / 03:22 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:22 am IST

मुंबई । मृणाल ठाकुर जल्द ही सीता रामम के हिंदी वर्जन में दिखाई देने वाली है। सीता रामम के जरिए एक्ट्रेस ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म को तेलुगु सिनेमा के दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। जिसके बाद फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान और मृणाल स्टारर् ये फिल्म 2 सितंबर को हिंदी में रिलीज हो रहा है।

यह भी  पढ़े :  श्रीलंका को मिली पहली सफलता, रहमनुल्लाह गुरबाज हुए आउट, स्कोर पहुंचा 90 के पार 

फिल्म में मृणाल और दुलकर सलमान की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी देखने को मिलेगी। सलमान और मृणाल की अधूरी प्रेम कहानी को रश्मिका मंदाना पूरी करने का प्रयास करेगी। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि हिंदी में रिलीज होने के बाद क्या फिल्म हिंदी दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं। इस बीच ज्यादातर हिंदी फिल्मों को फैंस का वैसा प्यार नहीं मिल रहा है, जैसा कि मिला करता था। दुलकर सलमान मलयाली सिनेमा के बड़े स्टार हैं उनकी फिल्में अपने स्टेट में खूब धमाल मचाती है।

 ⁠

यह भी  पढ़े :  रुला देगी सलमान और मृणाल की लव स्टोरी, क्या आपने सुना…

बता दें कि इन दिनों मृणाल ठाकुर की बोल्ड तस्वीरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। फैंस मृणाल की तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे है। वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस चेक डिजाइन वाली ब्रालेट पहने हुए दिखाई दे रही है। ब्रालेट के साथ अभिनेत्री ने काले रंग का लोवर पहना हुआ है। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बूट्स भी पहने हुए है।


लेखक के बारे में