इस शो के लिए अक्षय को मनाने में लगे सलमान खान
इस शो के लिए अक्षय को मनाने में लगे सलमान खान
बॉलीवुड दबंग सलमान खान अपनी बैक टू बैट फिल्मों की शटिंग में बिजी हैं….।उधर प्रोड्यूसर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए बेकरार हो रहे हैं,…हाल ही में संजय लीला भंसाली और रैमो डिजूसा की डांस बेस्ड फिल्म करने से उन्होंने इंकार कर दिया है…वहीं अब लगता है कि उनके हाथों से दस का दम भी निकलता जा रहा है… जी हां सलमान का फेवरेट गेम शो…दस का दम… अब चैनल जल्द से जल्द शो को शुरू करना चाहता हैं…लेकिन सलमान के पास शूटिंग के लिए टाइम नहीं है… कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इसके लिए नए नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है पहले खबरें आई थी कि सलमान का दस का दम..रणबीर कपूर होस्ट करेंगे…लेकिन रणबीर कपूर के पास भी डेट्स प्रोब्लम थी जिसके चलते उन्होंने इंकार कर दिया… वैसे इसके पीछे की वजह सलमान को बताया जा रहा था अब आपको जानते ही हैं कि सलमान और रणबीर के बीच इक्वेशन ठीक नहीं हैं..उनका कोल्डवॉर किसी से छुपा नहीं है… फिर खबरें आई कि रणवीर सिंह दस का दम होस्ट करने वाले हैं वो तो सलमान से कम कीमत पर शो होस्ट करने के लिए तैयार हो गए थे… लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवती की शूटिंग खत्म होने बाद ही रणवीर इसकी शूटिंग शुरू करने वाले थे…जिसके लिए मेकर्स को एक साल इंतजार करना पड़ता…जिसके बाद मेकर्स ने फिर इसकी तलाश शुरू कर दी….और ऋतिक रोशन का नाम सामने आया…..लेकिन ऋतिक और सलमान का पंगा पुराना है….जिसके चलते ऋतिक ने दस का दम करने से साफ मना कर दिया…वहीं अब ताजा खबर है कि दस का दम में खिलाड़ी कुमार खेल खेलते नजर आएंगे.. जी हां खबर है कि सलमान की जगह पर अब अक्षय कुमार दस का दम होस्ट करते नजर आ सकते हैं…वैसे मेकर्स की परेशानी ये है कि अक्षय ने एक दूसरे चैनल के साथ लाफ्टर शो को होस्ट करने की प्लानिंग कर ली है…ऐसे में सोर्सेस का कहना है कि चैनल वाले अब सलमान से बातचीत करके अक्षय कुमार को दस का दम होस्ट करने के लिए मानाने वाले हैं क्योंकि सलमान और अक्षय की दोस्ती काफी गहरी है ऐसे में वो सलमान को इंकार नहीं कर पाएंगे…वहीं सलमान बिग बॉस सीजन 11 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं ऐसे में दो शो एक साथ होस्ट नहीं कर सकते हैं…वैल अब देखना ये है कि आखिर सलमान का ये दम..आखिरकार कौन सा बॉलीवुड स्टार्स करेगा।

Facebook



