Salman Khan Health Revelation। Image Credit: @beingsalmankhan
नई दिल्ली: Salman Khan Health Revelation: बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं। अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं। दरअसल, बॉलीवुड स्टार सलमान खान ‘The Great Indian Kapil Show’ के नए सीजन के पहले एपिसोड में पहुंचे थें। सलमान की फिटनेस देख हर कोई हैरान था, लेकिन जब उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर खुलासा किया तो हर कोई हैरान हो गया। कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने खुलासा किया कि, वो किन-किन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और इसके बाद भी अपने काम पर पूरा फोकस करते हैं।
Salman Khan Health Revelation: कपिल शर्मा द्वारा शादी से जुड़े सवाल पर मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, “हम ये जो रोज की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गईं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, ब्रेन में एन्यूरिज्म है उसके बावजूद काम कर रहे हैं। AV मालफॉर्मेशन है, उसके बावजूद चल रहे हैं।”
Salman Khan Health Revelation: सलमान ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कहा कि, ”उनकी उम्र 59 साल हो चुकी है और अब वह दोबारा जिंदगी की शुरुआत करने की स्थिति में नहीं हैं।” इतना ही नहीं सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, शादी के बाद अगर पत्नी आधा पैसा लेकर चली गई तो फिर से मेहनत करना उनके बस की बात नहीं है।