Salman khan viral video: शाहरुख़ खान के नाम पर जब भड़क उठे थे सलमान खान.. बिगबॉस की स्ट्रीमिंग के बीच फिर Viral हुआ यह Video, आप भी देखें
Salman khan viral video वीडियो पर कह रहे है, "क्या अपने बनाया है शाहरुख़ खान को? शाहरुख़ को शाहरुख़ ऊपर वाले और फैंस ने बनाया है। शाहरुख़ खान की म्हणत और डेडिकेशन ने शाहरुख़ खान को बनाया है"
Salman khan viral video
Salman khan viral video: मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान किसी न किसी वजह अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है। और अगर वह सुर्ख़ियों में न भी हो तो उनके पुराने वीडियो उन्हें फिर से चर्चा में ला देते है। बिगबॉस स्ट्रीमिंग के बीच भाईजान सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पुराने वीडियो में वह बिगबॉस के एक कंटेस्टेंट पर भड़कते हुए नजर आ रहे है।
क्या है वायरल वीडियो में?
Salman khan viral video: दरअसल वीडियो पर कह रहे है, “क्या अपने बनाया है शाहरुख़ खान को? शाहरुख़ को शाहरुख़ ऊपर वाले और फैंस ने बनाया है। शाहरुख़ खान की मेहनत और डेडिकेशन ने शाहरुख़ खान को बनाया है” देखें यह वीडियो
When #ShahRukhKhan and #SalmanKhan rivalry/cold-war was at its peak, and suddenly this clip from #BiggBoss went viral — “Aapne banaya hai Shah Rukh Khan ko?”
What a moment! Unexpected! Goosebumps! pic.twitter.com/hBOiAByYcv
— Aavishkar (@aavishhkar) November 7, 2024
शाहरुख़ को मिली धमकी
वही इन सबके बीच फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से एक युवक ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिसके बाद मुंबई की पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बुधवार को रायपुर पहुंची। आरोपी युवक का नाम फैजान खान बताया जा रहा है जो राजधानी रायपुर के पंडरी मोवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Salman khan viral video: बांद्रा पुलिस युवक से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया है। युवक का बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस ने आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी बुलाया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है।
VIDEO | Visuals from outside Bollywood actor Shah Rukh Khan’s Mannat Bungalow in Mumbai. The actor has received a death threat and a demand for Rs 50 lakh, Mumbai police said on Thursday, adding an extortion case has been filed in this connection.
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/Xh5S3Klzd6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2024

Facebook



