इस अभिनेत्री के लिए नागा चैतन्य ने तोड़ा समांथा से रिश्ता, नाम जानकर यकीन नहीं होगा

Samantha got divorced because of Shobhita Dhupilal.Chupke chupke romance with each other

इस अभिनेत्री के लिए नागा चैतन्य ने तोड़ा समांथा से रिश्ता, नाम जानकर यकीन नहीं होगा
Modified Date: December 4, 2022 / 12:45 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:45 am IST

मुंबई । साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 11 अगस्त को देशभर में रिलीज हो रही हैं। इसे आमिर खान की पहली बहुभाषी फिल्म कह सकते हैं। इस फिल्म के मेकिंग के दौरान एक्टर आमिर खान और नागा चैतन्य का तलाक हो गया। आमिर और किरण ने अपने तलाक के बारें में खुलकर बात रखी लेकिन चैतन्य और समांथा ने कभी अपने तलाक के संबंध में कोई बात नहीं की।

Read more : स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने किया ये काम, वीडियो देख हर कोई हार बैठे अपना दिल 

समांथा से तलाक लेने के महीनों बाद चैतन्य की अफेयर की खबरे आ रही हैं। चैतन्य और शोभिता धूपीलाल एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। ऐसे समांथा के फैंस शोभिता धूपीलाल को ट्रोल कर रहे हैं। समांथा के फैन्स का कहना है कि शोभिता धूपीलाल की वजह से ही समांथा और नागा चैतन्य का तलाक हुआ।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में