Image Source: IBC24
Ba***ds of Bollywood: मुंबई: आर्यन खान की निर्देशित सीरीज़ ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस वेब शो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया है। उनका कहना है कि, शो में जानबूझकर उन्हें भ्रष्ट और पक्षपाती अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जो हकीकत से कोसों दूर है। अब उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग पर रोक की मांग की है। आइये जानते है पूरा मामला क्या है।
आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस सीरीज़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि इस शो में जानबूझकर उनकी और ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली सरकारी एजेंसियों की छवि को बदनाम करने की कोशिश की गई है। वानखेड़े की ओर से दायर याचिका में नेटफ्लिक्स को भी पार्टी बनाया गया है। उन्होंने कोर्ट से इस शो की स्ट्रीमिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा, वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि ये रकम उन्हें नहीं चाहिए, बल्कि टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में दान कर दी जाए ताकि उसका उपयोग कैंसर मरीज़ों के इलाज में हो सके।
समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में तीन बड़े आरोप लगाए हैं:
समीर वानखेड़े का कहना है कि, सीरीज़ में उन्हें एक भ्रष्ट अफसर की तरह दिखाया गया है, जो वास्तविकता से कोसों दूर है। उनके अनुसार, जांच से जुड़ी घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जिससे लोगों का विश्वास कानून और जांच एजेंसियों से उठे। उनके हिसाब से ये उनको बदनाम करने की साजिश है। वानखेड़े ने ये भी दावा किया है कि शो में एक सीन के दौरान एक किरदार “सत्यमेव जयते” बोलने के बाद अश्लील इशारा करता है। ये न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि राष्ट्रीय सम्मान के अपमान से संबंधित कानूनों का उल्लंघन भी है। उनका कहना है कि शो का कंटेंट आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के नियमों के खिलाफ है और ये सीधे तौर पर राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है।
Ba***ds of Bollywood: ये विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच पुराना तनाव पहले से ही चर्चा में रहा है। 2021 में मुंबई के एक क्रूज़ शिप पर ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वानखेड़े ही इस केस की जांच कर रहे थे। हालांकि बाद में CBI ने खुद वानखेड़े पर ही आरोप लगाए कि उन्होंने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने की कोशिश की थी। वानखेड़े ने इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था।
अब इसी पृष्ठभूमि में बनी ये सीरीज़ “द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड” एक बार फिर इस पूरे मामले को सुर्खियों में ले आई है। वानखेड़े का कहना है कि जब कोर्ट में अब भी कई मामले लंबित हैं, ऐसे में इस तरह की सीरीज़ बनाना उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की सोची-समझी रणनीति है।
दिल्ली हाई कोर्ट जल्द ही इस मामले पर सुनवाई करेगा। अगर कोर्ट वानखेड़े की याचिका को स्वीकार करता है, तो संभव है कि नेटफ्लिक्स को इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगानी पड़ सकती है। वहीं, आर्यन खान और उनके प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इन्हे भी पढ़ें- ‘They Call Him OG’ Review: पहले ही दिन फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन, जानिए कैसी है पवन कल्याण की ‘ओजी’? फैंस बोले..