Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding: मशहूर सिंगर ने 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने
Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding: मशहूर सिंगर ने 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने
Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding
Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding: मशहूर सिंगर सनम पुरी ने अपने जीवन की नई शुरुआत कर ली है। सिंगर और यूट्यूबर सनम पुरी ने अपने से 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। बता दें कि सनम पुरी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुचोबेनी तुंगो के साथ 11 जनवरी को नागालैंड में क्रश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सनम पुरी की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Read More: PM Modi in Nashik: हाथ में बाल्टी लिए मंदिर में स्वयं पोछा लगाने लगे पीएम मोदी, देशवासियों से की ये अपील
बता दें कि सनम की पत्नी जुचोबेनी तुंगो कोहिमा से हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सनम ने शादी की बात रिवील की थी। वायरल हुई शादी की तस्वारों में जुचोबेनी व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं, सनम पुरी ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था, जिसे व्हाइट शर्ट और बो के साथ कैरी किया था। हाथों में हाथ थामे कपल नजर आए। चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही थी। परिवार के लोग भी काफी खुश थे।
Read More: FIR against Nayanthara : इस फेमस अभिनेत्री के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में इस सीन को लेकर विवाद
तस्वारें वायरल होने के बाद फैन्स सनम पुरी को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि सनम पुरी ने धत्त तेरी की, इश्क बुलावा जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा ‘सनम’ नाम का एक पॉप रॉक बैंड के सिंगर भी हैं। इसके साथ ही उनका अपना बैंड सनम बैंड भी है। जो काफी पॉपुलर है। सनम ने अपने बैंड के साथ कई गाने गाए हैं।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



