Sara Ali Khan in Kedarnath: मुंबई के शोर से दूर केदारनाथ पहुंची सारा, साथ ही किया ये बड़ा खुलासा भी… देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक बार फिर अपनी आध्यात्मिकता से जुड़ी झलक दिखलाई। हाल ही में वो उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पहाड़ों की वादियों में समय बिताया। सारा ने अपनी ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 02:36 PM IST

Image Source: Instagram / saraalikhan95

HIGHLIGHTS
  • सारा अली खान एक बार फिर पहुंचीं केदारनाथ।
  • सारा ने भगवन के दर्शन किए और पहाड़ों की खूबसूरती को एन्जॉय किया।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज में सारा ट्रैकिंग और घूमती नजर आ रही हैं।

Sara Ali Khan in Kedarnath: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में एक आध्यात्मिक यात्रा पर निकलीं और उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचीं। सारा अली खान कल एक बार फिर भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ जा पहुंची, सोशल मीडिया पर उन्होंने केदारनाथ और खूबसूरत वादियों की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हुई पोस्ट में अपने दिल के सबसे करीब जगह केदारनाथ के बारे में बात की। सारा ने बताया कि दुनिया में अगर कोई जगह है जो उन्हें पूरी तरह से अपनी लगती है, तो वो केदारनाथ है। यही वो जगह है जिसने उन्हें बनाया है, जो आज वो हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

सारा अली खान ने अपनी इस यात्रा की फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। अपनी पोस्ट में केदारनाथ मंदिर के दर्शन करती नज़र आ रही हैं सारा। मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान शिव के आगे सिर झुकाया, प्रार्थना की और कई पोज़ देते हुए मुस्कुराईं। फोटोज में देखा जा सकता है कि वहां उनके साथ उनकी एक करीबी दोस्त भी मौजूद थी। ये पहली बार नहीं है जब सारा केदारनाथ पहुंची हों वो पहले भी कई बार भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्होंने केदारनाथ आकर मंदिर, मंदाकिनी नदी और बादलों से घिरे आसमान की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं।

उनकी शेयर की हुई फोटोज में सारा को पहाड़ों की गोद में बैठे हुए सनराइज देखते हुए और नेचर को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। उन्होनें अपने ट्रैकिंग के मोमेंट्स की भी फोटोज शेयर की जिसमें वो वहां के लोकल लोगों से बातचीत करती और उनके साथ बैठकर खाना खाती दिख रही है।

इसके अलावा, सारा ने एक रेस्टोरेंट में पराठे खाते हुए भी अपनी तस्वीर पोस्ट की, जो ये दर्शाता है को कितनी डाउन टू अर्थ हैं।

सारा की अपकमिंग फिल्में

हाल ही में सारा अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन द डिनो’ में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख जैसे बड़े कलाकार थे।
अब इसके बाद सारा आयुष्मान खुराना के साथ अपनी नई फिल्म ‘पति, पत्नी और वो 2’ में नजर आने वाली हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

सारा ने कौन-सी जगह अपना ‘दूसरा घर’ बताया है?

उन्होंने केदारनाथ को वह जगह बताया है जो उन्हें पूरी तरह जानी-पहचानी लगती है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

उन्होंने लिखा कि यह जगह उन्हें हर बार चकित कर देती है और उन्होंने भगवान भोलेनाथ का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें जो कुछ भी है, वह बनाया।

सारा की आने वाली फिल्म कौन-सी है?

उनकी आने वाली प्रमुख फिल्म है Pati Patni Aur Woh 2।