हैदराबाद -तेलुगू फिल्म इंड्रस्टी में करियर बनाने की कोशिशों में जुटीं अभिनेत्री श्री रेड्डी ने आज अपने कपडे उतार कर इंडस्ट्री की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की है। दरअसल इस फिल्म ऐक्ट्रेस ने अपने कपडे उतारकर ये दिखाने की कोशिश की है कि तेलुगू फिल्म इंड्रस्टी में कास्टिंग काउच किस हद तक होता है। उन्होंने शनिवार सुबह फिल्म नगर स्थित तेलुगू फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में सरेआम कपड़े उतारकर अपनी व्यथा बतानी शुरू की तो लोग हैरत में पड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#Hyderabad: A Telugu actress took off her clothes in public at Telugu Film Chamber Of Commerce, she alleges that she has not been given a fair chance at work and that women are being exploited sexually by producers, members of Film Chamber. pic.twitter.com/z2Z9Zr465M
— ANI (@ANI) April 7, 2018
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कई प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके अलावा तीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट असोसिएशन (एमएए) की मेंबरशिप भी नहीं दी गई। श्री रेड्डी ने कहा कि मेंबरशिप कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद उन्हें कार्ड नहीं दिया गया इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
वेब टीम ibc24