सलमान-शाहरुख के साथ ठुमके लगाएंगी सचिन की पाकिस्तानी माशूका सीमा? बॉलीवुड में लॉन्च करने की चल रही तैयारी
सलमान-शाहरुख के साथ ठुमके लगाएंगी सचिन की पाकिस्तानी माशूका सीमा? Seema Haider salman-shahrukh ke sath Bollywood me karegi Entry?
Seema Haider Latest Video Viral
ग्वालियर: Seema Haider salman-shahrukh ke sath Bollywood me karegi Entry? सचिन के प्यार में दीवानी होकर भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर की पॉपुलरटी देश में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। देश के हर शख्स की जुबान पर सीमा हैदर के प्यार के चर्चे हैं। सीमा के हर एक वीडियो पर मिलीयन्स व्यूज आ रहे हैं और यही वजह है कि अब सीमा और सचिन की जोड़ी को टीवी एड और फिल्मों में लॉन्च करने की तैयारी है।
Read More: बाजार में फिर आएगा 1000 रुपए का नोट? मोदी सरकार के मंत्री ने ससंद में किया खुलासा
Seema Haider salman-shahrukh ke sath Bollywood me karegi Entry? पहले शायद की लैला मजनू, हीर राँझा, पारो देवदास, शीरी फरहाद, रोमियो जूलियट की जोड़ी के प्यार की कहानी इतनी हिट हुई हो, जितनी सीमा हैदर और सचिन मीणा की हुई है। क्योंकि पहले की सभी कहानियों में हीरो प्रमुख था, लेकिन दिल्ली की इस कहानी में माशूका अपने आशिक के लिए सात समंदर पार कर आई है। जाहिर है सीमा देश में जैसे जैसे फेमस हो रही हैं।
Read More: बाथरूम में नहा रही भाभी पर पड़ी देवर की बुरी नजर, दीवार फांदकर घुस गया अंदर और फिर…
मिली जाानकारी के अनुसार कर्मिशियल कंपनियां और बॉलीवुड सीमा सचिन की इसी पॉपुलरटी से पैसा बनाने की प्लानिंग में जुटी हैं। अब इंतजार इस बात का है कि कब सीमा से एटीएस की पूछताछ पूरी हो? कब उसे कानून से क्लीनचिट मिले? और कब सीमा की खूबसूरत दिलकश अदाओं को टीवी और बड़े पर्दे पर लॉंच कर पैसा बनाया जाया? वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड कुछ खास नहीं कर पा रहा है।
कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है और यदि किसी को प्यार पैसा और प्रसिद्धी तीनों एक साथ मिल जाए तो फिर क्या ही कहने। सीमा को देश में यह तीनों मिलता नज़र आ रहा है। अब देखना यही होगा कि अपनी खूबसूरती और लटके झटकों से सीमा कब तक अपने फैंस के दिलों की धड़कनें धड़काती नज़र आएंगी।

Facebook



