dever bhabhi news: पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां घर के अंदर बाथरूम में नहा रही भाभी पर देवर की नजर पड़ गई। तभी देवर चुपके से दीवार फांदकर घर में घुसा और देवर ने बुरी नियत से भाभी को पकड़ लिया। भाभी ने विरोध किया तो देवर ने दुपट्टे से जान लेने की धमकी दे दी। इसी समय स्कूल से घर लौटी बेटी की आहट पाकर मौके फरार हो गया। इतना ही नहीं जब पीड़िता थाने के निकली तो भी उसके व बेटी के साथ मारपीट की गई है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वे दोपहर के वक्त घर में बाथरूम में नहा रही थी। इसी दौरान उसका देवर दीवार फांदकर घर में घुस आया। बाथरूम में उसको बुरी नियत से पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर दुपट्टे से जान लेने की कोशिश की, और उसके साथ मारपीट भी की। इसीबीच बेटी स्कूल से घर आ गईं। आहट पाकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।
इसके बाद जब पीड़िता थाने जाने लगी तो ससुर आ गए और देवर से गलती होने की बात कहकर दोबारा ऐसा न होने को कहा।जब वो नही मानीं तो ससुर देवर ने पहले उसे पीटा बाद में बचाने आई बेटी को पीट दिया। चीखने चिल्लाने पर दोनों भाग गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की की शिकायत की है। पुलिस ने मां बेटी को मेडिकल के लिये भेजा है।