36 साल बाद बनने जा रहा फिल्म “मिस्टर इंडिया” का सीक्वल, स्टार कास्ट का हुआ खुलासा, जानें किसके हाथ लगा जैकपॉट

Sequel of the film "Mr India" going to be made after 36 years, star cast revealed : 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था फिल्म

  •  
  • Publish Date - January 16, 2023 / 01:14 PM IST,
    Updated On - January 16, 2023 / 02:12 PM IST

Sequel of ‘Mr India’ will be made soon: मुंबई :बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ” मिस्टर इंडिया ” एक ऐसी फिल्म है। जिसे जब भी देखें तो भी मन नहीं भरता। इस फिल्म के हर कलाकार ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था। जिसकी छाप आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री श्री देवी मुख्य किरदार में नजर आई थी। तो वही अभिनेता अनिल कपूर फिल्म में मैंने हीरो के रूप में नजर आए थे । इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस के द्वारा खूब पसन्द किया गया था। जिसकी सफलता को देखते हुए इस फिल्म के सीक्वल को बनाए जाने की प्लानिंग चल रही है।

यह भी पढ़े : वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े

जाने किसे मिला है कौन सा किरदार

Sequel of ‘Mr India’ will be made soon: सूत्रों के अनुसार फिल्म मिस्टर इंडिया के रीमेक में श्रीदेवी की जगह नजर आ सकती हैं उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के रोल में नजर आ सकते हैं रनवीर सिंह, तो वहीं अमरीश पुरी का किरदार निभा सकते हैं प्रकाश राज और कैलेंडर के रोल में नजर आ सकते हैं राजपाल यादव। इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर बोनी कपूर दिया गया है। बोनी कपूर का कहना है कि इस फिल्म की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े : भिंड में सरपंच चुनाव के विवाद को लेकर फायरिंग। गोली लगने से 3 लोग घायल

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था

Sequel of ‘Mr India’ will be made soon: 25 मई 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट गई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था। इस फिल्म के लिए फिल्मकार बोनी कपूर ने काफी मेहनत की थी। जिसके चलते सफलता स्वरूप इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था। ब्लॉकबस्टर मूवी मिस्टर इंडिया को पूरे 36 साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि लंबे वक़्त से इस फिल्म के सीक्वल बनने की खबरे सामने आ रही थी। जिसको लेकर यह भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म में दोबारा एक्ट्रेस श्री देवी को लीड रोले में कास्ट किया जाएगा। लेकिन उनकी मौत हो जाने की वजह से यह आईडिया ड्राप कर दिया गया।

यह भी पढ़े : पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर बदमाशों ने बरसाए लाठी डंडे। फ्री में पेट्रोल भरवाने पहुचे थे बदमाश

4 करोड़ के बजट में बनाया गया था फिल्म

Sequel of ‘Mr India’ will be made soon: बोनी कपूर ने बताया, “1980 में इस फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था। ये उस वक्त का एक बड़ा अमाउंट था। हमने वर्सोवा में इसका सेट बनाया था. इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का आइकॉन‍िक रोल न‍िभाया था। जो की काफी पॉपुलर हुआ था। साथ ही इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी का हवा हवाई गाने पर डांस भी काफी मशहूर हुआ था। साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया की सक्सेस ने फिल्म से जुड़े कई लोगों की जिंदगी रातों रात बदलकर रख दी थीं ।