Shabaash Mithu Trailer: बेस्ट क्रिकेटर बनी तापसी पन्नू, 10,000 से अधिक रन बना कर तोड़ा रिकॉर्ड

Shabaash Mithu Trailer: Taapsee Pannu became cricketer :बेस्ट क्रिकेटर बनी तापसी पन्नू, 10,000 से अधिक रन बना कर तोड़ा रिकॉर्ड

Shabaash Mithu Trailer: बेस्ट क्रिकेटर बनी तापसी पन्नू, 10,000 से अधिक रन बना कर तोड़ा रिकॉर्ड
Modified Date: December 3, 2022 / 07:29 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:29 pm IST

Shabaash Mithu Trailer: मुंबई। बॉलीवुड में आजकल स्पोर्ट्स पर्सन पर बयोपिक बनाने का काफी क्रेज है। इसके साथ ही किसी भी फील्ड के स्पोर्ट्स पर फिल्म देखना लोगों को भी बहुत पसंद आता है, खासकर क्रिकेट पर बनी फिल्में। जैसा की पिछले साल रिलीज हुई ’83’ ने लोगों को 1983 में हुए वर्ल्ड कप से रूबरू करवाया था। जिसके बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।

Read More : Corona Update: तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 12,781 नए मामले, मौत का आंकड़ा…

आखिर कौन है मिताली राज…?

शाबाश मिट्ठू एक बायोपिक मूवी है जिसमें भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के संघर्ष को दिखाया गया है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है। आप की जानकारी के लिए बता दें की 39 वर्षीय मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल का करियर रहा है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड में आयोजिय महिला वनडे विश्व कप में उन्होंने भारत का नेतृत्व भी किया। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े है। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक दिवसीय मैच में लगातार 7 बार 50 रन (अर्धशतक) बनाये है और 10,000 से अधिक रन बना कर रिकॉर्ड तोड़ा है।

 ⁠

Read More : Agneepath Scheme: इन 7 सवालों से समझें अग्निपथ योजना कितनी सही कितनी गलत?

‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर कब और कहा होगा रिलीज

15 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जैसा की हम सब जानते है की क्रिकेट एक पुरुष प्रधान खेल रहा है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे पुरुष प्रधान खेल में अपनी जगह बनाने वाली मिताली राज बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के संघर्ष को बहुत बेहतरीन सफर तय करती हैं। इस ट्रेलर में दिखाया गया है की मिताली बचपन में क्रिकेट खेलने में अच्छी थी। उनके कोच मिताली के माँ – बाप से कहते है की अगर इनको ठीक तरीके से ट्रेनिंग दी जाये तो वो नेशनल खेल सकती है। इसी तरह उनके जीवन का कठिन सफर शुरू हो गया। उनको अपने मां-बाप से लेकर सलेक्टर्स तक हर किसी से लड़ना पड़ा। अपने सपनों के बीच कई संघर्ष का सामना करते हुए उन्हें काफी तंग किया गया। उनका मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। समाज और अपनों के खिलाफ डटकर खड़ी रहती हैं और अपने सपनों को पूरा किया।

 

फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ‘मिताली राज’ तापसी पन्नू लिखती हैं, ‘नाम तो आप जानते ही हैं, अब मिताली को लेजेंड बनाने के पीछे की कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए। “द जेंटलमैन्स गेम” को फिर से परिभाषित करने वाली महिला की कहानी को आपके पास लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।

Read More : बड़ा हादसा: डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा, 80 घायल, 13 की स्थिति गंभीर


लेखक के बारे में