Corona Update: तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 12,781 नए मामले, मौत का आंकड़ा…

Corona Update: 12,781 new cases found : तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 12,781 नए मामले, मौत का आंकड़ा...

Corona Update: तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 12,781 नए मामले, मौत का आंकड़ा…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: June 20, 2022 10:21 am IST

Corona Update: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 12,781 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गयी, जबकि 130 दिनों बाद दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गयी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 18 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,873 पर पहुंच गयी है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 4.32 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Read More : महिंद्रा की बड़ी सौगात, अग्निवीरों को नौकरी देने का किया ऐलान 

 ⁠

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 4,226 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.18 करोड़ खुराकें दी गयी है।

Read More : जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अब तक 7 आतंकवादी ढेर

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Read More : Weather Update : मौसम ने बरपाया कहर, तेज आंधी-तूफान और वज्रपात से ने ली 17 की जान


लेखक के बारे में