शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं डायरेक्ट आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में दिखाई देंगे….ये खबर तो पहले ही आ चुकी है जिसकी शूटिंग शाहरुख मुंबई में शुरू कर चुके हैं फिल्म का टाइटल फिल्हाल छिछौरा रखा गया है…लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म के लिए हीरोईन की तलाश पूरी हो चुकी है.
जी हां छिछौरे शाहरुख के साथ रोमांस करने का मौका मिलने वाला है कटरीना कैफ को, जब तक है जान के बाद अब शाहरुख खान और कटरीना कैफ की लक्की जोड़ी आनंद एल राय की फिल्म में दिखाई देगी….वैसे इस फिल्म में एक और सरप्राइज पैकेज है और वो हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा…शाहरुख कटरीना और अनुष्का शर्मा ये तीनों ही आपको फिल्म जब तक है जान में देखने को मिले थे…वहीं खबर है कि इनकी तिकड़ी को आप एक बार फिर देख पाएंगे.
वैसे खबर ये भी हैं कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के इंकार करने के बाद अनुष्का शर्मा को इस रोल के लिए साइन किया गया है…फिल्म में अनुष्का का रोल एक मेंटली चैलेंज लड़की का होने वाला है…वहीं शाहरुख इसमें बौने के रोल में नजर आएंगे…आपको बतादें कि अनुष्का और शाहरुख की ये चौथी फिल्म होगी…इससे पहले ये दोनों रब ने बना दी जोड़ी में नजर आए थे…फिर जब तक है जान में भी इनका मैजिक चला था…वहीं डायरेक्टर इम्तियाज अली की रहनुमा में भी शाहरुख और अनुष्का काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग चल रही है.
अब अनुष्का को एक बार फिर शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिलने वाला है…मलतब आनंद एल राय की फिल्म में हीरोइन की तलाश को कटरीना और अनुष्का पर जाकर खत्म हो गई है लेकिन नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है…लेकिन वाकई कटरीना और अनुष्का फिल्म का हिस्सा बनेंगी ये फिल्हाल कनफॉर्म नहीं हुआ है…हो सकता है आनंद का मन बदल जाए और वो फिर एक्ट्रेस चैंज़ कर लें…वैसे शाहरुख खान कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की तिकड़ी एक अच्छी स्टारकास्ट साबित हो सकती है उम्मीद करते हैं इसमें कोई बदलाव न हो…और इन तीनों का मैजिक फिर देखने को मिले.