Swara Bhaskar: ‘शाहरुख खान ने बर्बाद कर दी मेरी लव लाइफ’, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
Bollywood actress Swara Bhaskar ; jahaan chaar yaar : स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर अपनी लव लाइफ के बर्बाद होने....
bollywood actress Swara Bhaskar on 'Shahrukh Khan ruined my love life'
Bollywood actress Swara Bhaskar ; jahaan chaar yaar : स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर अपनी लव लाइफ के बर्बाद होने का आरोप लगाया है। स्वरा अपनी आने वाले फिल्म जहां चार यार के प्रमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके साथ वीरे दी वेडिंग की शिखा तलसानिया भी फिर से स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। फिल्म ने स्वरा के साथ मेहेर विज और पूजा चोपड़ा भी हैं। मिड-डे से हुई बातचीत में पूजा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिंगल वुमेन का नजरिया काफी बदल गया है। महिलाएं अब किसी पर डिपेंड नहीं हैं।
स्वरा ने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को ब्लेम करूंगी मेरी लव लाइफ खराब करने के लिए। मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उस उम्र में देखी जब सब ये सपने देखना शुरू करते हैं। तब ही से मैं अपने राज की तलाश में हूं। जो राज और शाहरुख खान जैसा दिखता हो। मुझे कई साल लगे ये रियलाइज करने में कि राज इस दुनिया में हो ही नहीं सकता है।
read more : कमलनाथ ने उमा भारती का उड़ाया मजाक? भारत जोड़ो यात्रा केआमंत्रण को लेकर पूर्व सीएम ने कही ये बात
बातचीत में स्वरा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप को निभाने में अच्छी हूं। इसी दौरान पूजा ने रिवील किया कि स्वरा सिंगल हैं, किसी को डेट करने के लिए भी तैयार हैं। इस पर स्वरा ने तुरंत जवाब दिया और कहा- मेरा बहुत हो चुका है। अब मैं नहीं कर सकती। मेरे अंदर अब इतनी एनर्जी नहीं है। स्वरा ने आगे कहा- सिंगल लाइफ मुश्किल होती हैं। ये ऐसा है जैसे आप कचरे में से कुछ अच्छा चुन रहे हो। बता दें कि फिल्म जहां चार यार 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। महिलाओं की अपेक्षाओं पर आधारित ये कहानी लोगों के दिलों को कितना छू पाती है, देखना दिलचस्प होगा।
read more : ‘महिलाएं नहीं बन सकतीं शंकराचार्य, यह पद स्त्री के लिए नहीं है’, स्वामी स्वरूपानंद के इस बयान पर मचा था बवाल

Facebook



