Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa
Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa: गुरु रंधावा और शहनाज गिल जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। मून राइज नाम के इस सॉन्ग में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आने वाली है। दोनों का ये म्यूजिक वीडियो 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है। हालांकि उससे पहले शहनाज और गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शरारत करते नजर आ रहे हैं। वहीं शहनाज गिल को बोल्ड ड्रेस में देख गुरु शर्माने लग जाते हैं और बार बार उनके पैर को ढकते हुए नजर आ रहे हैं।
गुरु रंधावा और शहनाज गिल पहली बार एक म्यूजिक वीडियो में साथ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना कर दिया है। सिंगर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के साथ का अपने इस बीच शूट का एक मजेदार BTS वीडियो अपलोड किया है।
Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa: इस वीडियो में शहनाज गिल रेड कलर की हाई-नी स्लिट ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गुरु पीच कोट और मैचिंग शर्ट में डैपर लग रहे थे। इस क्लिप में शहनाज और गुरु के हालिया शूट के कुछ मजेदार पलों की झलक देखी जा सकती है।
वीडियो में गुरु एक पैर पर बैठ नजर आए वहीं शहनाज उनके साथ एक बीच के सामने खड़ी हो गईं। वीडियो की शुरुआत में शहनाज ने उन्हें उनके पैरों पर हाथ रखने के लिए कहा। इसपर गुरु शहनाज के पैर को ढकने की कोशिश करने लगे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया और कहा, ‘ईधर देखो।’