Shehnaaz Gill: फिर शहनाज गिल के लुक ने बरपाया कहर, नीले चश्मे में रेट्रो दिवा बनीं एक्ट्रेस देखें तस्वीरें
Shehnaaz Gill: Then Shehnaaz Gill's look wreaked havoc, became a retro diva in blue glasses, see photos
- Shehnaaz Gill एक्ट्रेस शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद से हर जगह छाई हुई हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. शहनाज का लुक देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई चौंक गया था। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Photos शहनाज ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से हर जगह छाई हुई हैं. उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. शहनाज ने इस बार फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट करवाया है। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Latest retro look शहनाज ने इस बार रेट्रो लुक में फोटोशूट करवाया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. शहनाज ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- रेट्रो वाइब्स। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Instagram Photos फोटोज में शहनाज अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने मल्टी कलर का ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहना है. साथ ही स्कार्फ से हेयरस्टाइल बनाया हुआ है। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Pics शहनाज ने सनग्लासेस हाथ में लिए फोटोज क्लिक कराई हैं. उनकी फोटोज देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Images शहनाज की फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सना बेहद खूबसूरत. वहीं दूसरे ने हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Instagram Pics शहनाज हाल ही में बिग बॉस 15 में नजर आईं थीं. जहां उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया था. शहनाज के परफॉर्मेंस से हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)

Facebook









