Shilpa Shetty की चमकी किस्मत, हाथ लगी South की ये खतरनाक Film…
Shilpa Shetty की चमकी किस्मत, हाथ लगी South की ये खतरनाक : Shilpa Shetty's bright luck, this dangerous film of South...
मुंबई । Shilpa Shetty’s bright luck भारत में इन दिनों पैन इंडिया लेवल की फिल्मों का बोलबाला है। आज हर फिल्मकार अपनी फिल्मों को तमिल,तेलुगु, कन्नड़, मलयाली और हिंदी भाषा में एक साथ रिलीज करना चाह रहा है। पहले बाहुबली फिर केजीएफ और अब कांतारा जैसी फिल्मों ने पैन इंडिया लेवल पर गदर मचाया।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : स्पाइसजेट की भरपाई करेगी एलाइंस एअर, हैदराबाद के लिए नई उड़ान सेवा को मिली हरी झंडी
पैन इंडिया फिल्मों की रेस में सबसे आगे तेलुगु और कन्नड़ फिल्में है। इसी कड़ी में अब एक और कन्नड़ फिल्म केडी का नाम जुड़ गया है। जिसमें ध्रुवा सरजा मुख्य भूमिका निभा रहे है। फिल्म में विलेन के रोल में संजय दत्त दिखाई देने वाले है। अब इस फिल्म शिल्पा शेट्टी का नाम जुड़ गया है। शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली है।
DHRUVA SARJA PAN-INDIA FILM ‘KD’: SHILPA SHETTY KUNDRA JOINS THE CAST… On the auspicious occasion of #GudiPadwa, #DhruvaSarja’s PAN-#India film #KD: The Devil announce a new entrant in the cast: #ShilpaShettyKundra… The film also stars #VRavichandran and #SanjayDutt. pic.twitter.com/QxXR6w4Bx6
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2023

Facebook



