फेवरेट टीवी सीरियल में आने वाला हैं चौकाने वाला मोड़, अनुपमा रह जाएगी अकेली
Anupamaa: Shocking twist is about to come in favorite TV serial, अधिक और उसकी भाभी का राज भी खुलने वाला है राज
Anupamaa
Anupamaa: स्टार प्लस का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सीरियल में से एक ‘अनुपमा’ ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। वहीं, हर हप्ते ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। इस शो में इन दिनों लगातार हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब जल्द ही अनुपमा में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है।
शो में आने वाला एपिसोड काफी चौकानें वाला है। प्रोमो वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज को पता चल जाएगा कि उसकी भाभी सिर्फ उसकी प्रॉपर्टी और बिजनेस को हथियाना चाहती हैं। तो वहीं, दूसरी ओर जल्द ही अनुज के सामने अधिक और उसकी भाभी का राज भी खुलने वाला है।
Read More: 14 घंटे तक पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में बनी रही दरार, आसमान में दुर्लभ नजारा देख दंग रह गए लोग
शो के नए प्रोमो में आपने देखा होगा कि अनुज, अनुपमा से कहता दिख रहा है कि वो बिजनेस की, घर की साइनिंग अथॉरिटी है। ये जिंदगी है कल कुछ भी हो सकता है। भगवान भी ऊपर से नीचे उतरकर कहे तो तुम अपना ये हक किसी को नहीं दोगी। इसके बाद प्रोमो के आखिर में एक शीशे का गिलास गिरता दिखता है। अब इस हादसे में अनुज की जान जाएगी या वह बुरी तरह घायल हो जाएंगे, ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अब दर्शक बेसब्री से आने वाला एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

Facebook



