Shraddha Kapoor Latest Photos: पेस्टल कलर के फ्लोरल लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं श्रद्धा कपूर, मिलियन डॉलर पोज देकर उड़ाए फैंस के होश, देखें तस्वीरें
Shraddha Kapoor looked beautiful in pastel colored floral lehenga, stunned fans by posing for million dollars
- Shraddha Kapoor Photos पेस्टल फ्लोरल लहंगे में श्रद्धा कपूर की एथनिक फैशन को एक सेक्सी स्पिन देते हुए कुछ तस्वीरें रोहन श्रेष्ठ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा कपूर बला की हसीन नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor Pics हमेशा एथनिक फैशन इंस्पिरेशन के साथ फैन्स को आकर्षित करने वाली, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में इंटरनेट पर आग लगा दी, क्योंकि वो रोहन श्रेष्ठ के फोटोशूट के लिए पेस्टल फ्लोरल लहंगे में एक परी की तरह नजर आ रहीं थीं। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor Hot अपने लुक को पूरा करने के लिए श्रद्धा ने बालों को ओपन रखा है जो फर्न से सजी हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने वनराज जवेरी के स्टेटमेंट फ्लोरल शेप्ड इयररिंग्स को तवज्जो दिया है। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor New Images अपने बालों को खुला छोड़ते हुए और फ़र्न से सजी, श्रद्धा ने वनराज ज़वेरी के स्टेटमेंट फ्लोरल शेप्ड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor Images अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन फोटोज़ को शेयर करते हुए, रोहन ने ग्रीनहाउस में एक छोटे से कांच के घर के अंदर बैठी श्रद्धा की कई तस्वीरें साझा कीं। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor Instagram इन तस्वीरों में श्रद्धा कपूर मिनिमम मेकअप में नजर आ रही हैं, जो उनके लुक में और भी चार चांद लगा रहा है. श्रद्धा की इन तस्वीरों की जितनी तारीफ की जाए वो कम हैं, क्योंकि एक्ट्रेस लग जो इतनी खूबसूरत रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor Instagram Images सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक का शेड और एक डेवी मेकअप लुक के साथ श्रद्धा कपूर ने ग्लैम को बढ़ाया। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)
- Shraddha Kapoor श्रद्धा कपूर की तस्वीरों को देख आप कह सकते हैं कि उन्हें ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है. अक्सर एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप में सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। (फोटो आभार : Instagram @shraddhakapoor)

Facebook










