अचानक इस एक्ट्रेस के अकाउंट से गायब हुई मोटी रकम, कहा- वो मेरी मेहनत की कमाई थी

अचानक इस एक्ट्रेस के अकाउंट से गायब हुई मोटी रकम, कहा- वो मेरी मेहनत की कमाई थी! Shubhangi Atre online fraud became a victim

अचानक इस एक्ट्रेस के अकाउंट से गायब हुई मोटी रकम, कहा- वो मेरी मेहनत की कमाई थी

Shubhangi Atre online fraud

Modified Date: December 4, 2022 / 03:49 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:49 pm IST

नईदिल्ली। Shubhangi Atre online fraud ‘भाभी जी घर पर है‘ सीरियल आज हर घर की फेमस शो हो गई है। वहीं सीरियल में अंगूरी भाभी की बेवकूफी भरे हर किसी को पसंद आता है। इन सबके बीच एक बूरी खबर सामने आ रही है। दरअरसल, अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ठगी का शिकार हो गई है। जिसके बाद उन्होंने ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की।

Read More: बरसने को आतुर बदरा, प्रदेश में जमाया डेरा, मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका

Shubhangi Atre online fraud हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी का वो किस तरह से शिकार हुईं और उन्हें कितनी मोटी रकम का चूना लगा है। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस 8 सितंबर को ऑनलाइट चीजें ऑर्डर कर रही थी। ऐप का नाम नामचीन फैशन ऐप है। ऑर्डर किया उसके बाद तुरंत उसके पास कॉल आया। शुभांगी अत्रे ने बताया कि मैं इस ऐप से तीन साल से लगातार शॉपिंग कर रही हूं। आज तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।

 ⁠

Read More: पितृ पक्ष में इन रूपों में दर्शन देते हैं पितर, भूल से भी इन्हें खाली हाथ भेजने की न करें गलती, वरना हो जाएंगे पाप के भागीदारी

उन्होंने बताया कि कॉल में दो लोग जुड़े हुए थे और मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं। लेकिन मुझे ये सही लगा. इन्होंने कहा का आपको एक जीएसटी अमाउंट बस देना होगा। मैंने जैसे ही पेमेंट किया तो कई और ट्रांजेक्शन हुए और अमाउंट निकल गया। तभी मुझे लगा कि मेरे साथ ठगी हुई। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।