siddharth shukla first death anniversary : सिद्धार्थ शुक्ला ने एक साल पहले कहा था दुनिया को अलविदा, आज फिर ताजा हुई फैंस की यादें
siddharth shukla first death anniversary : टीवी जगत के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया छोड़ कर गए एक साल पूरा
मुंबई : siddharth shukla first death anniversary : टीवी जगत के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया छोड़ कर गए एक साल पूरा हो गया। 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ का निधन हो गया था। आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में उनके परिवार और फैंस की यादें और जख्म एक बार फिर ताजा हो गए हैं। सिद्धार्थ की याद में उनकी मां रीता शुक्ला और बहनों ने ब्रह्मकुमारी आश्रम में प्रार्थना सभा की।
यह भी पढ़े : अदिति पोहनकर कर चुकी हैं ‘लव सेक्स और धोखा’, देखें एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें
ब्रह्माकुमारी को फॉलो करते थे सिद्धार्थ
siddharth shukla first death anniversary : बता दें कि, सिद्धार्थ ब्रह्माकुमारी को काफी फॉलो करते थे। वह अक्सर अपनी मां के साथ आश्रम जाया करते थे। अब उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी की प्रार्थना सभा के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। फोटोज में एक्टर के परिवार को ब्रह्म कुमारियों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। कुछ फोटोज में सिद्धार्थ की बहनें प्रसाद बांटती भी नजर आ रही हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन मुंबई में हुआ था। वह 40 साल के थे। फिट होने के बावजूद सिद्धार्थ का यूं अचानक दुनिया से चले जाना फैंस, परिवार और उनके करीबियों के लिए काफी शॉकिंग था। आज भी कई ऐसे फैंस हैं जो इस बात को मान नहीं पा रहे कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
यह भी पढ़े : प्रदेश में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, सामने आए इतने नए मरीज, 10 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
सिद्धार्थ की मौत से शहनाज को लगा था झटका
siddharth shukla first death anniversary : शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को साथ में बिग बॉस 13 में देखा गया था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी थीं। बिग बॉस के घर में ही शहनाज ने सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों साथ थे। दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और काम करते देखा जाता था।
बिग बॉस 13 को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था। इस शो के बाद उन्होंने शहनाज गिल के साथ तीन म्यूजिक- भुला दूंगा, शोना शोना और हैबिट में काम किया था। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए तू यहीं है नाम की एक वीडियो को भी रिलीज किया था। इस वीडियो में एक्टर के कैंडिड मोमेंट्स देखने को मिले थे।
टीवी की दुनिया में फेमस थे सिद्धार्थ
siddharth shukla first death anniversary : सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2004 में वह ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल कांटेस्ट में रनर अप रहे थे। इसके बाद उन्हें म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में देखा गया था। साल 2008 में सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें सीरियल जाने पहचाने से अजनबी और लव यू जिंदगी में देखा गया था।
यह भी पढ़े : घर को रिनोवेट करवा रहा था कपल, जमीन के नीचे से निकला कुछ ऐसा कि बदल गई किस्मत
खतरों के खिलाड़ी 7 के भी विजेता थे सिद्धार्थ
siddharth shukla first death anniversary : उन्हें पहचान टीवी सीरियल बालिका वधू में शिव का किरदार निभाकर फेम मिला था। उनका शो दिल से दिल तक भी बेहद फेमस था। आलिया भट्ट की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी सिद्धार्थ को देखा गया था। उनके काम के लिए उन्हें खूब सराहना और अवॉर्ड भी मिले थे। रियलिटी शोज में भी सिद्धार्थ शुक्ला दमदार प्रदर्शन करते नजर आए थे। उन्होंने बिग बॉस 13 के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी 7 को भी जीता था।

Facebook



