प्रदेश में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, सामने आए इतने नए मरीज, 10 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
Swine Flu Cases: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, so many new patients came out, there was a stir due to the death of 10 people
Swine flu became fatal in Chhattisgarh
रायपुर। Swine Flu Cases: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 4 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद छग में स्वाइन फ्लू के कुल केस की संख्या 203 पहुंच गयी है।
आज से अस्तित्व में आएगा प्रदेश का 30वां जिला KCG, CM बघेल करेंगे शुभारंभ
Swine Flu Cases: बता दे कि धमतरी में दो और राजनांदगांव में एक-एक मामलों की हुई पुष्टि हुई है। वहीं अस्पतालों में 100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू से अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 116 मामले रायपुर से ही सामने आए हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



