Sitaare Zameen Par / Image Credit: aamirkhanproductions
नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर होते ही फैन्स को ये काफी पसंद आया और लोगों के लिए दिलों को छू लिया। फिल्म में आमिर दिव्यांग खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म को लेकर कई तरह के कमेंट किए। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान की इस फिल्म को कॉपी करार दे दिया।
बता दें कि, आमिर खान की ये फिल्म एक विदेशी फिल्म का रीमेक है। फिल्म सितारे जमीन पर इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है। इस फिल्म को इंग्लिश में साल 2023 में ‘चैंपियंस’ के नाम से रिलीज किया गया था। फिल्म के एक्टर वुडी हैरेलसन थे। वहीं अब सितारे जमीन पर के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसे कॉपी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान की फिल्म में हर सीन को हूबहू कॉपी किया गया है। याद हो की इससे पहले आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा बना चुके हैं।
Sitaare Zameen Par: वहीं सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कहा कि, आमिर खान ने फिल्म को सीन-दर-सीन बखूबी कॉपी किया है। इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘फॉरेस्ट ग्रंप के बाद आमिर खान को रीमेक से दूर रहना चाहिए था।
Nothing much! But Aamir Khan’s ‘sitaare zameen par’ is a remake of recent Hollywood Movie Champions. https://t.co/8AMw3YPai7 pic.twitter.com/UZxXXxo1iO
— Abhay (@KaunHaiAbhay) May 14, 2025