Sitare Zameen Par Release Date: बदल गई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, सिनेमाघरों में अब इस दिन होगी रिलीज

Sitare Zameen Par Release Date: बदल गई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट, सिनेमाघरों में अब इस दिन होगी रिलीज

Sitare Zameen Par Release Date: बदल गई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, सिनेमाघरों में अब इस दिन होगी रिलीज

Sitare Zameen Par Release Date/Image Source- amirkhanactor_

Modified Date: April 21, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: April 21, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट बदली
  • फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज होगी
  • 30 मई को रिलीज हनो वाली थी फिल्म

Sitare Zameen Par Release Date: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन, अमिर खान ने इस पर अब बड़ा अपडेट दिया है। जी हां, खबर है कि फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ अटैच होकर 1 मई को जारी किया जाएगा।

Read More: Khushboo Patani Viral Video: दिशा पाटनी की बहन का दिखा गजब का अवतार.. खंडहर में इस हाल में मिला बच्चा, दीवार लांघकर बचाई जान, देखें वीडियो 

30 मई को रिलीज हनो वाली थी फिल्म

बता दें कि, ये फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ये फिल्म 2007 में आई थी। इसमें Dyslexia नाम की गंभीर बीमारी के मुद्दे को दिखाया गया था। पहले इस फिल्म को 30 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन 20 जून के लिए शिफ्ट कर दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म की रिलीज के अगले दो हफ्ते तक कोई नई फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में ‘सितारे जमीन पर’ किसी भी क्लैश में नहीं पड़ेगी।

 ⁠

Read More: Avneet Kaur Hot Video: ब्लैक ब्रालेट और कार्गो पैंट में अवनीत ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड बॉडी और टैटू, कॉन्फिडेंस ने खींचा फैंस का ध्यान, देखें वीडियो 

मई महीने ये बड़ी फिल्में देगी दस्तक

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने की 23 तारीख को टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रिकॉनिंनग’ रिलीज हो रही है। इसके बाद अगले ही हफ्ते 30 मई को विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ रिलीज होगी। वहीं, 6 जून को अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी। ऐसे में आमिर खान अगर 30 मई को फिल्म रिलीज करते तो उन्हें बड़े क्लैश से गुजरना पड़ता। साथ ही बॉक्स ऑफिस में नुकसान भी होता। इसलिए आमिर खान ने खुद अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।

Read More: Avneet Kaur Hot Video: ब्लैक ब्रालेट और कार्गो पैंट में अवनीत ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड बॉडी और टैटू, कॉन्फिडेंस ने खींचा फैंस का ध्यान, देखें वीडियो 

बुरी तरह फ्लॉप हुई थी ‘लाल सिंह चड्ढा’  

दरअसल, आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं चल पाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसलिए आमिर ने इस बार कोई भी रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है। बता दें, सितारे जमीन पर 10 स्पेशल बच्चों की कहानी है। जो पैरालैंपिक्स में जाना चाहते हैं। आमिर खान उनकी मदद करते हैं। फिल्म को आ एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आमिर के साथ जेनिलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में