Influencer Sana Yousaf Murder News/ Image Credit: Sana Yousaf Instagram
नई दिल्ली: Influencer Sana Yousaf Murder News: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके इस्लामाबाद स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, इस वारदात को सना के रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सना यूसुफ चित्राल की रहने वाली थी और मशहूर कंटेंट क्रिएटर थी। सना की हत्या उसके ही एक पुरुष रिश्तेदार ने की है, जो उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “संदिग्ध ने घर में घुसकर कई गोलियां चलाईं और भाग निकला।”
Influencer Sana Yousaf Murder News: घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सना युसूफ को दो गोलियां लगी है और उससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पुलिस हत्या के पीछे की वजह की जांच में भी लगी हुई है। बता दें कि, सना युसूफ के सोशल मीडिया पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे। सना सोशल मीडिया पर अपना लाइफस्टाइल कंटेंट, चित्राल के कल्चर को हाइलाइट करने वाले वीडियो और महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा की वकालत के लिए जानी जाती थीं। सना की हत्या ने सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. ‘इंस्टाग्राम’ और ‘एक्स’ जैसे प्लेटफॉर्म पर ‘जस्टिस फॉर सना यूसुफ’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। लोगों ने सना के मामले में त्वरित कार्रवाई और न्याय की मांग की है।