Instagram viral couple viral video: गर्लफ्रेंड के साथ 15 मिनट का प्राइवेट वीडियो लीक.. उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि, अब रो रहा है ये मशहूर बॉयफ्रेंड..

instagram viral couple viral video: सोफ़िक ने विश्वासघात का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं उसे अपना भाई मानता था। मैं कई दिनों तक उसके साथ रहा, फिर भी उसने ऐसा किया।" अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपी मित्र का एक वीडियो और वॉयस नोट्स भी साझा किए।

Instagram viral couple viral video: गर्लफ्रेंड के साथ 15 मिनट का प्राइवेट वीडियो लीक.. उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि, अब रो रहा है ये मशहूर बॉयफ्रेंड..

Instagram viral couple viral video || Image- YouTube FILE

Modified Date: November 28, 2025 / 08:13 am IST
Published Date: November 28, 2025 8:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोफिक का निजी वीडियो लीक विवाद
  • फॉलोअर्स में तेज़ उछाल दर्ज
  • दोस्त पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

instagram viral couple viral video: कोलकाता: बंगाली सोशल मीडिया सेलेब्रिटी सोफिक एसके के इंस्टाग्राम में पिछले हफ़्ते उनके और उनकी गर्लफ्रेंड की 15 मिनट की एक निजी वीडियो के ऑनलाइन सामने आई थी। लेकिन इसके बाद सोफिक एसके के इंस्टा फॉलोवर्स में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है, हालांकि अब इस पर विवाद हो गया हिअ। पल्ली ग्राम टीवी के निर्माता ने इस विवाद पर भावुक माफ़ी मांगते हुए दावा किया कि यह ब्लैकमेल करने के लिए किसी करीबी ने ही लीक की थी। हालांकि सोफिक अपने फॉलोवर्स के सपोर्ट के साथ सोशल मीडिया पर अब भी पूरी तरह से एक्टिव हैं।

Sofiq SK Viral Video Controversy: एक लाख तक बढ़ गए फॉलोवर्स

दरअसल जब यह MMS पहली बार वायरल हुआ, तब सोफ़िक के इंस्टाग्राम पर लगभग 4,63,000 फ़ॉलोअर्स थे। सिर्फ़ एक हफ़्ते में ही उनके अकाउंट की संख्या तेज़ी से बढ़ी और उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या पाँच लाख के पार पहुँच गई। फिलहाल सोफ़िक के प्रोफ़ाइल पर 5,02,000 फ़ॉलोअर्स है।

Bengali Influencer Private Clip Leak: दोस्त ने लीक किया था वीडियो

Instagram viral couple viral video: अपने माफ़ीनामे वाले वीडियो में, सोफ़िक ने बंगाली में बताया है कि, लीक हुई क्लिप एक साल से भी ज़्यादा समय पहले रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने दावा किया कि यह फुटेज उनके फ़ोन से उनके एक दोस्त ने ली थी, जिसके पास उनके पासवर्ड थे। सोफ़िक के मुताबिक, इस व्यक्ति ने बाद में इस वीडियो का इस्तेमाल उसे और उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के लिए किया। जब सोफ़िक ने हताश होकर उससे संपर्क तोड़ दिया, तो उसके दोस्त ने बदला लेते हुए उस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया। सोफ़िक ने विश्वासघात का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं उसे अपना भाई मानता था। मैं कई दिनों तक उसके साथ रहा, फिर भी उसने ऐसा किया।” अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपी मित्र का एक वीडियो और वॉयस नोट्स भी साझा किए।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown